Skip to main content

राजधानी के मीठापुर स्थित श्री राज नर्सिंग ट्रेनिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की ओर से फ्रेशर डे एवं फेयरवेल डे पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन आईएमए हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद एवं दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यपाल ने छात्रों को देश का भविष्य बताया और उन्हें शिक्षा लेने की प्रेरणा दी। कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का पालन भी छात्रों को करना चाहिए। वहीं निदेशक डॉक्टर एनपी प्रियदर्शी ने छात्रों के फेयरवेल पर उज्जवल भविष्य की कामना की तथा नए छात्रों को शुभकामना दी। संस्थान के छात्रों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ एसके तिवारी, डॉ प्रवीण कुमार, संस्थान की निदेशिका डॉ पुष्पा प्रियदर्शी, डॉ अनूप कुमार गुप्ता, डॉ विलियम, प्राचार्य सिल्विया डिडल, उप प्राचार्या संतोषी, डॉ. प्रिया सहित, संस्थान के लोग (कम्प्यूटर क्लर्क) पंकज कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।